Too Cute: जुड़वा बेटों उइर-उलग संग खूबसूरत पल संजोती दिखीं नयनतारा,बोलीं-मैं तुम्हें हर जन्म में चुनूंगी"
Friday, Mar 28, 2025-02:32 PM (IST)

Too Cute: जुड़वा बेटों उइर-उलग संग खूबसूरत पल संजोती दिखीं नयनतारा,बोलीं-मैं तुम्हें हर जन्म में चुनूंगी"
मुंबई:एक्ट्रेस नयनतारा दो प्यारे से जुड़वा बेटों उइर-उलग की मां हैं नयनतारा अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपने बच्चों के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देती हैं। चाहे त्योहारों का जश्न हो, परिवार संग छुट्टियां बिताना हो या फिर कैंडिड मोमेंट्स कैप्चर करना हो, वह हर खूबसूरत पल को संजोना नहीं भूलतीं। हाल ही में जवान एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटों संग प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली तस्वीर एक सेल्फी है, जिसमें अभिनेत्री अपने बिस्तर पर अपने एक बेटे के साथ नजर आ रही हैं और उसे प्यार से चूम रही हैं। वहीं, बच्चा भी अपनी मां के गाल पर एक प्यारा सा किस कर रहा है।
अगली तस्वीर में मां-बेटे की जोड़ी सीधे कैमरे की ओर देख रही है।
एक अन्य तस्वीर में नयनतारा और उनके बेटे ने एक क्यूट सेल्फी के लिए पोज़ दिया।आखिरी तस्वीर में अभिनेत्री और उनके बच्चों के पैर दिख रहे थे, जब वे कार के अंदर बैठे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मैं हर जन्म में तुम्हें ही चुनूंगी।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा फिलहाल अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म टेस्ट की रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें सिद्धार्थ, आर माधवन और मीरा जैस्मीन भी हैं। नवोदित निर्देशक एस शशिकांत द्वारा निर्देशित और वाईएनओटी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 4 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी।