नयनतारा को ''चंद्रमुखी'' के मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस, की 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग

Tuesday, Jan 07, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री "बियॉन्ड द फेयरीटेल" को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, और इसके बाद से ही नयनतारा को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है।

क्या है मामला?

चंद्रमुखी के मेकर्स का आरोप है कि नयनतारा ने अपनी शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म चंद्रमुखी के फुटेज बिना इजाजत के इस्तेमाल किए हैं। ऐसे में चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स दोनों को 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए लीगल नोटिस भेजा है। हालांकि, इस पर नयनतारा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

 
यह पहली बार नहीं है जब नयनतारा को कानूनी नोटिस मिला है। इससे पहले एक्टर धनुष ने भी नयनतारा को उनके द्वारा फिल्म नानुम राउडी धाम के कुछ सीन बिना अनुमति के इस्तेमाल करने पर लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में धनुष ने नयनतारा से 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी।

इस पर नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष की आलोचना करते हुए कहा था, "आप अपने पिता और भाई की वजह से एक सफल एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप इतना नीचे गिर जाएंगे।"

नयनतारा की यह पोस्ट सामने आने के बाद, धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें नयनतारा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। इसके अलावा, वकील ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर डॉक्यूमेंट्री से नानुम राउडी धाम का फुटेज हटाया नहीं गया, तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा। इसके बाद धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में नयनतारा के खिलाफ सिविल केस भी दर्ज किया था।


नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री बियॉन्ड द फेयरीटेल 18 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पर्सनल लाइफ और फिल्मोग्राफी को शामिल किया गया है। डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान, नयनतारा ने धनुष से फिल्म नानुम राउडी धाम के गाने और विजुअल्स को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि इसमें वह मुख्य भूमिका में थीं। लेकिन धनुष ने साफ तौर पर इनकार कर दिया था। इसके बावजूद, डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में नानुम राउडी धाम के 3 सेकेंड के विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद धनुष ने लीगल नोटिस भेजा।

वहीं, अब, चंद्रमुखी के मेकर्स ने भी नयनतारा को कानूनी नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। यह विवाद नयनतारा के लिए एक नई कानूनी चुनौती बनकर सामने आया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News