नीना गुप्ता ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, फिल्म ''वध 2'' के लिए मांगी दुआ
Friday, Feb 07, 2025-06:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_48_592049600neenagupta.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया और पवित्र गंगा स्नान किया। शुक्रवार को हुए इस आध्यात्मिक सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि महाकुंभ में जाने की उनकी इच्छा सालों से थी, जो अब पूरी हुई।
नीना गुप्ता ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, 'मैं सालों से यहां आने की ख्वाहिश रखती थी... यह एक अनोखा अनुभव रहा... आखिरकार, आज मैंने गंगा में डुबकी लगाई।' उन्होंने मेले की भव्यता को लेकर भी हैरानी जताई और कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इससे बड़ा कोई धार्मिक आयोजन नहीं देखा। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा इस विशाल आयोजन की शानदार व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
65 साल की नीना गुप्ता के लिए यह यात्रा सिर्फ आध्यात्मिक नहीं थी, बल्कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Vadh 2' के लिए भी आशीर्वाद लिया। इस फिल्म में वे संजय मिश्रा के साथ नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि 'हम फिल्म की आधी शूटिंग पूरी कर चुके हैं और जल्द ही इसे दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में हैं।'
#WATCH | Prayagraj, UP | At #MahaKumbhMela2025, actor Neena Gupta says, "I have been wanting to come here for years... It was a unique experience... Finally, I took a dip today... The atmosphere here is crazy. I have never seen a bigger gathering in my life... I am impressed by… pic.twitter.com/kLHwVCbAL9
— ANI (@ANI) February 7, 2025
नीना गुप्ता ने महाकुंभ के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ गंगा में पवित्र स्नान करते हैं। उन्होंने लोगों से भी इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की।
बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस आयोजन में अब तक कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं, जिनमें अनुपम खेर, हेमा मालिनी, मिलिंद सोमन, ईशा गुप्ता, ममता कुलकर्णी, रेमो डिसूजा, पूनम पांडे, गुरु रंधावा और सौरभ राज जैन का नाम भी शामिल है।