अरमान कोहली के खिलाफ केस वापिस लेने की नीरू रंधावा ने बताई वजह, बोली- ''90 साल के पिता...''
Monday, Jun 18, 2018-01:16 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है। दरअसल, अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू ने बांद्रा कोर्ट में अपना केस वापिस ले लिया था। अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर अपने दोस्त को एक करोड़ रुपए देकर सेटल किया था। हाल ही में नीरु ने केस वापिस लेने की वजह बताई है।
एक इंटरव्यू के दौरान नीरू ने बताया कि 'अरमान से अलग होने के बाद मैं सबसे पहले उसके नाम का बनवाया टैटू हटाने जा रही हूं। सेटलमेंट के सवाल पर नीरू ने कहा, मैंने पैसों के लिए अरमान को माफ नहीं किया। मुझे सबसे ज्यादा इस बात का असर हुआ जब कोर्ट में उसके 90 साल के पिता को देखा। इस उम्र में उसके पिता को कोर्ट में देखकर मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने उसे छोड़ दिया। नीरू ने बताया, अब मैं अपने करियर पर ध्यान देने वाली हूं। बतौर फैशन डिजाइनर मैं अपनी पहचान बनाउंगी।'
बता दें पिछले दिनों अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर ने बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है।