51 साल के ऋतिक रोशन के पास 3100 करोड़ की दौलत, पिता से काफी आगे
Monday, Jul 14, 2025-06:02 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार देखा गया है कि पिता और बेटे दोनों ने ही फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई हो, लेकिन बेटा अपने पिता से सफलता और दौलत के मामले में काफी आगे निकल जाता है। ऐसी ही एक खास कहानी है बॉलीवुड की मशहूर रोशन परिवार की, जहां पिता राकेश रोशन और उनके बेटे ऋतिक रोशन ने हिंदी सिनेमा में गहरी छाप छोड़ी है। आज 51 साल के ऋतिक रोशन की नेटवर्थ उनके पिता राकेश रोशन से लगभग 47 गुना ज्यादा बताई जाती है।
ऋतिक रोशन की फिल्मी यात्रा और सफलता
ऋतिक रोशन ने 25 साल की उम्र में बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना... प्यार है’ (2000) थी, जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया। उसके बाद से ऋतिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 25 साल के करियर में उन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपने दमदार डांस और स्टाइल से भी दर्शकों का दिल जीता। ऋतिक ने ‘कृष’ फ्रेंचाइजी, , ‘वॉर’, ‘सुपर 30’, ‘फाइटर’, ‘बैंग बैंग’,‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’,‘धूम 2’,और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।
राकेश रोशन का करियर और दौलत
6 सितंबर 1949 को जन्मे राकेश रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। पांच साल तक इस भूमिका में काम करने के बाद वे अभिनेता बने, लेकिन अभिनय में ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया, जहां उनका नाम चमका। राकेश रोशन ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’, ‘खून भरी मांग’, ‘कहो ना... प्यार है’, ‘कोई... मिल गया हैं। बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में उनकी काबिलियत को खूब सराहा गया। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 66 करोड़ रुपये बताई जाती है।
3100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की कुल नेटवर्थ लगभग 3100 करोड़ रुपये है, जो उनके पिता राकेश रोशन की संपत्ति से करीब 47 गुना अधिक है। उनकी यह संपत्ति फिल्मों से होने वाली कमाई के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रॉपर्टी, और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से भी आती है।
पिता-बेटे की जोड़ी ने बनाई बॉलीवुड में खास पहचान
राकेश और ऋतिक रोशन की यह जोड़ी बॉलीवुड में एक प्रेरणा स्रोत की तरह है, जहां पिता ने निर्देशन और अभिनय में अपनी छाप छोड़ी और बेटे ने अभिनय, नृत्य और ग्लैमर की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया। दोनों की सफलता ने यह साबित किया है कि परिश्रम, प्रतिभा और सही दिशा में मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।