''हनी सिंह का ''मैनिएक'' गाना अश्लील,रोक लगाएं मिलाॅर्ड'' एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने रैपर पर ठोका मुकदमा

Thursday, Mar 06, 2025-01:48 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने रैपर हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है और उनपर मुकदमा कर दिया है। उन्होंने हनी सिंह के गाने 'मैनिएक' को भी घटिया बताया है। इसके अलावा उन्होंने पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर अश्लील भोजपुरी और हिंदी गानों पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि ये गाने स्कूल जाने वाली लड़कियों को असुरक्षित महसूस कराते हैं और इसके लिए सिंगर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।मामले में सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख दी गई है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा- 'अश्लील भोजपुरी और हिंदी गाने बिहार में स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और वे सड़क पर आंखें झुकाकर चलने को मजबूर हैं। इन गानों की वजह से महिलाएं घर में टीवी देखना भी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे साॅन्ग्स गाने वाले कई गायक आज प्रसिद्धि पा चुके हैं जो समाज और देश के विकास में बाधा बन सकते हैं।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने हनी सिंह के नए गाने 'मैनिएक' पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि सिंगर हनी सिंह के बनाए गाने 'मैनिएक' में काफी अश्लीलता है। इसमें औरतों को अश्लील ढंग से दिखाया गया है। उनका किसी प्रोडक्ट की तरह दिखाया गया है औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया गया है।

उन्होंने आगे कहा, 'जब लड़कियां या महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं चल सकतीं, तो वे विकास के बारे में कैसे सोच सकती हैं? अगर कोई सरकार शराबी पतियों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी का कानून बना सकती है, तो स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए इन अश्लील गानों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा सकती? मैं बिहार में इन गानों के बनाने और बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहती हूं।'


पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई की तारीख 7 मार्च रखी गई है। अब यह देखना यह होगा कि पटना हाई कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और क्या हनी सिंह के इस गाने पर किसी तरह की रोक लगाई जाएगी या नहीं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News