IND-AUS मैच में नेहा धूपिया ने दिवंगत ससुर की क्रिकेट स्वेटर पहनकर दी उन्हें श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Friday, Jan 03, 2025-02:10 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में सिडनी में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान अपने ससुर और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस खास मौके पर बिशन सिंह बेदी का आइकोनिक टेस्ट क्रिकेट स्वेटर पहना, जिसे उन्होंने अपनी शादी के तोहफे के रूप में प्राप्त किया था। नेहा ने इस स्वेटर में अपनी तस्वीरें शेयर की और एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बिशन सिंह बेदी से मिले इस तोहफे को याद किया।

नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस स्वेटर को पहनने से एक अलग तरह की गर्मी महसूस होती है... मुझे याद है जब पापा ने मुझसे पूछा था कि तुम्हें शादी के तोहफे के तौर पर क्या चाहिए, तो मैंने उनसे उनकी टेस्ट क्रिकेट स्वेटर मांगी थी। यह मेरे लिए सबसे खास तोहफा होगा... तो ये रहा, साथ ही उनके सामर्थ्य, संकल्प, ईमानदारी और उदारता के साथ मुझे इस स्वेटर को पहनकर यह सम्मान भी महसूस होता है, जब मैं अपना पहला टेस्ट मैच व्यक्तिगत रूप से देख रही हूं... मेरे दिल के साथ @angadbedi। हम हर दिन आपको मिस करते हैं पापा...'

इन तस्वीरों में नेहा धूपिया बिशन सिंह बेदी द्वारा पहना गया विंटेज भारतीय क्रिकेट स्वेटर पहने नजर आ रही हैं, जो अब एक प्रिय पारिवारिक धरोहर बन चुका है। यह स्वेटर भारतीय क्रिकेट के सबसे आइकॉनिक क्रिकेटरों में से एक के महान करियर का प्रतीक है और इसे पहनकर नेहा ने अपने ससुर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

View this post on Instagram

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

नेहा के इस पोस्ट पर अभिनेत्री नतासा स्टांकोविक ने एक लाल दिल वाला इमोजी डाला, जबकि सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने लिखा, 'मैं बिशन अंकल और अब्बा को बहुत मिस करती हूं। वे हम पर हमेशा नजर रखते हैं... और निश्चित रूप से इन मैचों पर चर्चा कर रहे होंगे!!'

नेहा ने स्वेटर के तोहफे को लेकर बताया कि जब उन्होंने अंगद से शादी की थी, तो उनका दिल एक खास चीज पर था। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक स्वेटर नहीं है, यह भारतीय क्रिकेट का एक हिस्सा है जो उस खेल की भावना और धरोहर को व्यक्त करता है, जिसे उन्होंने बहुत प्यार किया। मैंने इसे शादी के तोहफे के तौर पर मांगा था, और पापा ने मुझे खुशी-खुशी यह दिया। मेरे लिए, यह संकल्प, उत्कृष्टता और उस खेल से अनन्त जुड़ाव का प्रतीक है जिसे उन्होंने हमेशा प्यार किया।'

यह स्वेटर, जो भारतीय क्रिकेट का प्रतीक है, बिशन सिंह बेदी के लिए गर्व का कारण था, जिसे उन्होंने कई ऐतिहासिक मैचों के दौरान पहना था। इस साल, नेहा ने इस स्वेटर को पहनकर उनकी यादों को सम्मानित किया, जब वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए सिडनी गईं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News