पूजा भट्ट को शराब छोड़े हुए 8 साल, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'शुक्रिया, मेहरबानी, करम'

Tuesday, Dec 24, 2024-04:35 PM (IST)

मुंबई.  पूजा भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपने काम और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वो कई बार अपने नशे की लत लगने का भी खुलासा कर चुकी हैं। हालांकि, अब उन्हें शराब छोड़े पूरे 8 साल हो गए हैं और हाल ही में उन्होंने इस बात का जश्न भी मनाया। पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैंडिड फोटो शेयर कर अपने शराब छोड़ने का जश्न मनाया।
 
पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कैंडिड फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “आज शराब छोड़े पूरे आठ साल हो गए, शुक्रिया, मेहरबानी, करम।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

उन्होंने आगे लिखा, ''तुम अकेले नहीं हो, हम तुमसे प्यार करते हैं। हमें नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर इसी प्रकार का व्‍यवहार करना चाहिए। हम नशा करने वालों के लिए सौ सालों से जंग के गाने गाते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें उनके लिए प्यार भरे गीत गाने चाहिए थे, क्योंकि नशे की लत का विपरीत संयम नहीं है। बल्कि नशे की लत का अपोजिट संबंध है।
अपनी इस पोस्‍ट के जरिए पूजा ने बताया कि वह अब पूरी तरह से नशे की दुनिया से बाहर आ चुकी हैं।

बता दें, 'दिल है की मानता नहीं' फेम पूजा भट्ट ने ने 2016 के आसपास शराब छोड़ दी थी. फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने शराब के साथ अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने पहले कहा था कि उन्होंने यह महसूस करने के बाद शराब छोड़ने का फैसला किया कि वह "लत के जाल" में फंस गई हैं और समझ गई कि इससे मुक्त होने का एकमात्र तरीका खुद को स्वीकार करना है.

बता दें, पूजा भट्ट ने रियलिटी शो "बिग बॉस ओटीटी 2" में स्वीकार किया था कि उन्हें शराब पीने की लत थी, जिसने उन्हें अपनी लत को स्वीकार करने और छोड़ने का फैसला करने के लिए प्रेरित किया। 'दिल है की मानता नहीं' एक्ट्रेस ने 2016 के आसपास शराब छोड़ दी थी।


 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News