कैंसर से जूझ रही हिना खान का इमोशनल पोस्ट, फैंस के दिल को छू गईं एक्ट्रेस की ''नो फिल्टर'' तस्वीर
Tuesday, Dec 31, 2024-12:38 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : हिना खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस, के लिए साल 2024 बहुत ही कठिन रहा। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का डायग्नोसिस हुआ, जिसने न केवल उन्हें, बल्कि उनके फैंस को भी गहरा झटका दिया। इस समय के बावजूद, हिना ने अपनी बीमारी का सामना साहस से किया और लगातार अपने फैंस से जुड़ी रही।
अबु धाबी में विंटर वेकेशन और क्रिसमस सेलिब्रेशन
हाल ही में, हिना खान अबु धाबी में विंटर वेकेशन के लिए गई थीं। वहां उन्होंने क्रिसमस का त्योहार मनाया और अपना पसंदीदा खाना भी खाया। हिना ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें वह खुश और आराम से नजर आ रही थीं।
हिना का बिना मेकअप लुक और भावुक कैप्शन
हाल ही में, हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर बीमारी का असर साफ दिख रहा है, जैसे कि उनकी पलकों और आईब्रो के बाल भी झड़ गए हैं। हिना ने इस फोटो के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखा, 'नो फिल्टर, सिर्फ प्यार', जिसका मतलब था कि वह बिना किसी आडंबर के सिर्फ अपने फैंस से प्यार की कामना कर रही हैं।
हिना अबु धाबी से वापस इंडिया लौट आई हैं
हिना खान हाल ही में विंटर वेकेशन के लिए अबु धाबी गई थीं, लेकिन अब वह वापस इंडिया लौट आई हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके दी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अब घर वापसी।' हिना की इस वापसी पर उनके फैंस ने भी कमेंट्स के जरिए उनका हौसला बढ़ाया। एक फैन ने लिखा, 'शेर खान', जबकि दूसरे ने लिखा, 'मैं आपके लिए दुआ करूंगी प्रिय।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप जहां भी रहें, बस महफूज रहो, मेरे दिल से ये दुआ है।' इस तरह के कई प्यारे कमेंट्स हिना के लिए आए, जिनमें उनकी सराहना की गई।