रक्षाबंधन पर एकजुट दिखे ''कक्कड़ सिबलिंग्स'', बहन सोनू और भाई टोनी संग नेहा कक्कड़ ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Sunday, Aug 10, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई. पिछले कुछ महीनों से कक्कड़ फैमिली को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। सिंगर सोनू कक्कड़ द्वारा की गई एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से दूरी की बात कही थी, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी। हालांकि, उन्होंने वह पोस्ट कुछ समय बाद हटा भी दिया था। इसके बावजूद चर्चा का बाजार गर्म रहा कि तीनों भाई-बहनों के रिश्तों में दरार आ चुकी है, लेकिन अब रक्षाबंधन के खास मौके पर इन तीनों ने एक साथ नजर आकर सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया है।
नेहा कक्कड़ ने रक्षाबंधन के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने भाई टोनी, बहन सोनू और माता-पिता के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में परिवार की गर्माहट और आपसी प्यार साफ झलक रहा है।
पोस्ट के कैप्शन में नेहा ने लिखा: "फैमिली तो फैमिली होती है।" साथ ही उन्होंने सभी फैंस को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं और लिखा: "हमारी तरफ से हैप्पी रक्षाबंधन। लव यू।"
इस भावुक मैसेज और फैमिली फोटोज़ ने यह साबित कर दिया कि तीनों भाई-बहनों के बीच सब कुछ ठीक है।
शेयर की गई तस्वीरों में तीनों भाई-बहनों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं। जहां नेहा ग्रीन और व्हाइट सूट में बेहद कूल और खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनकी बहन सोनू भी व्हाइट लुक में गॉर्जियस लग रही हैं। जबकि उनके भाई टोनी भी व्हाइट शर्ट में काफी स्मार्ट दिख रहे है।
नेहा कक्कड़ के नए गानों की चर्चा
नेहा कक्कड़ इस समय अपने म्यूज़िक करियर को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनका हालिया रिलीज़ हुआ गाना ‘बीच बाजार’, जो उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर तैयार किया है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाने की बीट्स और वीडियो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।