''हम तुम्हारे होने से धन्य हैं बेबी.. रोहन के बर्थडे पर नेहा ने लुटाया प्यार, सासू मां को प्यारे पति को जन्म देने के लिए कहा ''धन्यवाद''
Monday, Dec 02, 2024-11:40 AM (IST)
मुंबई. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। कपल ने साल 2020 में आनंद कारज सेरेमनी में शादी की थी। कई बार सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं, लेकिन झूठी अफवाहों का नेहा ने पति के लिए खास पोस्ट शेयर कर हमेशा खंडन किया है। वहीं, 1 दिसंबर को रोहन ने अपना 30वां बर्थडे मनाया तो में एक बार फिर नेहा ने खास पोस्ट शेयर पति पर प्यार लुटाया। सिंगर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रोहन संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते और चाय एंजॉय करते की तस्वीरें शेयर की।
तस्वीरों में एक साथ कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं। वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा- ''जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे दोस्त!!!!! और सबसे बड़ा धन्यवाद सासू मां को तुम्हें जन्म देने के लिए और भगवान को तुम्हें मेरे जीवन में लाने के लिए.. हम सभी तुम्हारे होने से धन्य हैं बेबी!!!!! @rohanpreetsingh.''
फैंस रोहन के लिए किए नेहा के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।