Bigg Boss 15: नेहा भसीन की राजीव को राय-VIP कंटेस्टेंट्स में थूक देना थोड़ा सा, भड़के निशांत भट्ट बोले-अगर मैं आपके खाने थूक दूं तो...

Wednesday, Nov 17, 2021-01:08 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 15 में कन्टेस्टेंट के बीच की लड़ाई दिन दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बिग बाॅस का घर इस समय 2 हिस्सों में बंटा है जिसमें एक वीआईपी कंटेस्टेंट और बाकी नोन वीआईपी कंटेस्टेट। इन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को अब बिग बॉस ने कप्तान बनाया है और इन सभी को बाकी घरवालों से अपना काम करवाना है।

PunjabKesari

ऐसे में दोनों की बहस हमेशा होती रहती हैं लेकिन आज नेहा ने राजीव को कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान रह गए। नेहा ने राजीव को वीआईपी कंटेस्टेंट के खाने में थूकने तक की सलाह दे दी जिसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ। 

PunjabKesari

दरअसल,बिग बॉस ने वीआईपी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें बाकी बचे कंटेस्टेट को 1 से 5 के बीच में रेटिंग देनी थी। तेजस्वी ने राजीव अदातिया को 1 रेट किया, जो सबसे कम था। राजीव उन्हें मिले हुए एक पॉइंट की वजह से गुस्से में हाइपर हुए और उन्होंने कहा “तुम सब आपस में लड़ते हों, तुम सब अगरेसिव हों जाते हों।  सलमान सर आप सभी को पढ़ा रहे है और आप मुझे ये रेटिंग मिल रही है।आप हमें टारगेट बनाकर मेरी नेहा की और शामिता की बॉन्डिंग तोड़ना चाहते है। नेहा जो समान रूप से गुस्से में थी उन्हें राजीव से कहा- 'उनके खाने में थूक देना थोड़ा सा। बहुत बदतमीजी कर रहे हैं ये लोग। मैं भूखी रहूंगी। '

PunjabKesari

नेहा का ये बयान जैसे ही निशांत भट्ट के कानों में पड़ता है तो वह गुस्से में तिलमिला जाते हैं। वह नेहा से कहते हैं-'इस तरह मत बोलो। क्या तुम्हें अच्छा लगेगा अगर मैं तुम्हारा खाना पकाऊं और थूक दू? हम सब खा रहे हैं।' इसके बाद प्रतीक नेहा के बचाव में सामने आए और कहा कि उन्होंने इसे एक फ्लो फ्लो में कह दिया। नेहा ने जवाब दिया-'आपने सुना अब आपको सभी को बताने की जरूरत नहीं है।'

PunjabKesari

नेहा ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा थीं। उन्होंने प्रतीक सहजपाल के साथ अपनी नजदीकियों के लिए सुर्खियां बटोरीं और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News