बंगला साहब गुरूद्वारे में नतमस्तक हुए टीवी के ''विराट-पाखी'', शीशगंज गुरूद्वारे में भी टेका मत्था
Wednesday, Apr 03, 2024-02:59 PM (IST)
मुंबई: टीवी के विराट और पाखी यानि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में ये प्यारा कपल गुरूद्वारा शीश गंज साहिब और बंगला साहिब में नतमस्तक हुआ।
इस दौरान की दो तस्वीरें कपल ने इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कपल गुरूद्वारे के सामने सेल्फी लेता दिख रहा है। इस दौरान नील ने जहां सिर पर रूमाल रखा है।
वहीं ऐश्वर्या सिर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साथ कपल ने कैप्शन में लिखा-बंगला साहिब गुरुद्वारा और सीसगंज गुरुद्वारा 🙏🏻😇🙌🏻। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो कपल हाल ही में रियालिटी शो बिग बाॅस 17 में नजर आया है।