कार्तिक-अनन्या ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

Thursday, Dec 25, 2025-03:11 PM (IST)

मुंबई. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले स्टार्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया और आज फिल्म की रिलीज के खास मौके पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दिल्ली के प्रसिद्ध गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे, जहां दोनों ने माथा टेककर वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया। दोनों स्टार्स वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सादगी और श्रद्धा के रंग में दिखे सितारे

 
गुरुद्वारे में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दोनों ने श्रद्धा के साथ माथा टेका और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्तिक सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। उन्होंने परंपरा के अनुसार सिर पर पटकी बांधी। वहीं अनन्या पांडे ब्लू जींस और ग्रे कलर के स्वेटर में दिखीं और उन्होंने अपने स्टॉल से सिर ढका हुआ था। इस दौरान दोनों ने जमकर मीडिया को पोज भी दिए।

PunjabKesari

 


रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की फिल्म

बता दें, क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आते हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News