अभिषेक अग्रवाल के जन्मदिन पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक का नया पोस्टर हुआ जारी

Tuesday, Apr 15, 2025-04:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निर्माता अभिषेक अग्रवाल के जन्मदिन के खास मौके पर, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक के निर्माताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिल्म का एक बेहद प्रभावशाली नया पोस्टर जारी किया।

यह फिल्म डॉ. कलाम के असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है — रामेश्वरम, तमिलनाडु से लेकर राष्ट्रपति भवन तक, भारत के 11वें राष्ट्रपति बनने की उनकी प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाएगी।

अभिषेक अग्रवाल और ए.के. एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित यह फिल्म, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के करीबी सहयोग से बनाई जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भारत के इस प्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व को पूरी सच्चाई और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया जाए।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by AK Entertainments (@akentsofficial)

2025 में रिलीज़ के लिए निर्धारित इस फिल्म में 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम की विरासत — उनका ज्ञान, उनकी विनम्रता और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा भावना — को दिल और आत्मा से दर्शाने का वादा किया गया है।

जारी किया गया नया पोस्टर इस प्रेरणादायक कहानी की आत्मा की झलक देता है — यह डॉ. कलाम की दृढ़ता, नवाचार और देशभक्ति की भावना को समर्पित एक दृश्यात्मक श्रद्धांजलि है।

इस ऐतिहासिक सिनेमाई यात्रा से जुड़ी और जानकारियों के लिए जुड़े रहें।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News