फिल्म ''टाइगर जिंदा है'' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अलग अंदाज में नजर आई कैट
Wednesday, Oct 25, 2017-11:30 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रैस कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान के साथ कैटरीना भी एक्शन करती हुईं नजर आ रही हैं। यह फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। फिल्म के सेट से अक्सर सलमान खान की या कैटरीना कैफ की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के आखिरी गाने की शूटिंग ग्रीस में हुई थी। इसकी जानकारी निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर दी थी।
बता दें कि दिवाली पर सलमान खान ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट लुक जारी किया था। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा था, "दिवाली गिफ्ट... पसंद आया? अब क्रिसमस पे मिलना...।' इस फिल्म का ट्रेलर नवंबर महीने के पहले हफ्ते में ही रिलीज कर दिया जाएगा। ट्रेड उम्मीद कर रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलेगी।