निक जोनस पर चढ़ा बीवी प्रियंका के 21 साल पुराने गाने का खुमार, भाइयों के साथ 'मुझसे शादी करोगी' पर किया जबरदस्त डांस
Wednesday, Dec 31, 2025-04:57 PM (IST)
मुंबई. अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस हमारी देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा के इस कदर दीवाने हैं कि वो अक्सर उनके रंग में रंगे नजर आते हैं। कभी वह अपने विदेशी कल्चर से परे प्रियंका संग भगवान की पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं तो कभी उनके साथ देसी अंदाज में दिखते हैं। वहीं, हाल ही में निक अपनी वाइफ के 21 साल पुराने गाने पर झूमकर डांस करते दिखे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स भी इस पर खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
निक जोनस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह प्रियंका की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आते हैं। वह अपने भाइयों के साथ दिख रहे हैं, लेकिन डांस के मामले में वो अकेले ही धमाल मचा रहे हैं। ब्लू जैकेट और गले में बैंडाना पहने निक काफी कूल लग रहे है।
इस पोस्ट के कैप्शन में निक ने लिखा-एक और शो मतलब एक और रात, लड़कों को मेरे कुछ पसंदीदा हिंदी हाइप गानों के बारे में बताना #मुझसेशादीकरोगी.
प्रियंका के पति के इस वीडियो को फैंस और सेलेब्स खूब लाइक कर रहे हैं और उनके डांस की भी खूब तारीफ हो रही है।
बता दें, इससे पहले निक जोनस ने प्रियंका और अपने भाई के साथ मिलकर 'आप जैसा कोई' पर डांस किया था। इसके बाद वो धुरंधर के हिट गाने शरारत पर भी परफॉर्म करते दिखे थे।
