साल 2025 के आखिरी सोमवर शंकराचार्य मंदिर पहुंची निम्रत कौर, नए साल की अच्छी शुरुआत के लिए मांगा आशीर्वाद

Monday, Dec 29, 2025-04:37 PM (IST)

मुंबई. आज साल 2025 का आखिरी सोमवार है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक महादेव से यही दुआ करते नजर आ रहे हैं नया साल सबके जीवन में खुशियां लेकर आए। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर भी साल के आखिरी सोमवार के दिन भगवान शिव के दर्शन करने पहुंची। मंदिर यात्रा का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  शेयर किया है।

PunjabKesari

निम्रत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शंकराचार्य मंदिर की भव्यता के साथ-साथ आसपास की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों की झलक देखने को मिल रही है। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। मंदिर परिसर में वह पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करती और शिवलिंग के सामने प्रार्थना करती दिख रही हैं।  

PunjabKesari
मंदिर दर्शन के दौरान निम्रत कौर ने वहां मौजूद अपने फैंस से भी मुलाकात की। वीडियो में वह फैंस के साथ सेल्फी लेती हुई और उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर निम्रत कौर ने कैप्शन में लिखा- ''बीते साल की सभी दुआओं के लिए शुक्रगुजार हूं। 2025 के आखिरी सोमवार को, शंकराचार्य मंदिर की यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। भगवान शिव का दिव्य आशीर्वाद और ऊर्जा हमें प्यार और रोशनी के साथ अगले साल तक ले जाए''

 

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

सोशल मीडिया पर उनके इस सादे और आध्यात्मिक रूप को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो निजी जीवन में वेकेशन का आनंद लेने के साथ-साथ निम्रत कौर प्रोफेशनल लाइफ में भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में उनके किरदार को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस सीजन में वह एक नेगेटिव रोल में नजर आई थीं, जिसे लेकर उनकी काफी सराहना हो रही है। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News