मां निशा संग काविश ने सरेमाम कर दी ऐसी हरकतें, यूजर्स बोले-यह कोई नन्हा बच्चा नहीं

Tuesday, Mar 25, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई: एक्टर करण मेहता की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस  निशा रावल भले ही पिछले कुछ महीनों से पपराज़ी से दूर रही हों लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में निशा बेटे काविश संग बिग बॉस कंटेस्टेंट्स सारा और अर्फीन खान की इफ्तार पार्टी में पहुंची थी।

PunjabKesari

इस दौरान वह वाइन कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके बेटे काविश ब्लू कुर्ता सूट में दिखे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

काविश इस दौरान मां निशा को बार-बार प्यार से चूमते दिखे। काविश की ये हरकत यूजर्स को कुछ पसंद नहीं आई।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा, "इस बच्चे को काउंसलिंग की सख्त ज़रूरत है... यह सही नहीं है, यह कोई नन्हा बच्चा नहीं है।"वहीं, एक अन्य ने सवाल किया, "क्या यह उसका बेटा है?"एक अन्य कमेंट में कहा गया, "इतना अनुशासनहीन बच्चा!"एक और यूजर ने लिखा- "वह अपने बेटे को रोक क्यों नहीं रही?"कुछ ने तो यह तक पूछ लिया- "आखिर यह किस तरह का बच्चा है?"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News