नीता अंबानी को अमेरिका में स्टेट गवर्नर से मिला सम्मान, 'ग्लोबल चेंजमेकर' के रूप में किया सम्मानित

Monday, Feb 17, 2025-11:34 AM (IST)

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी न सिर्फ देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ हैं, बल्कि वह खुद एक कलाकार हैं और बेहतरीन भरतनाट्यम डांस भी करती हैं। हाल ही में नीता को आर्ट, कल्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण और समाज में अभूतपूर्व बदलाव लाने के लिए अमेरिका के मैसाचूसट्स राज्य की गवर्नर मौरा हेली द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें ग्लोबल चेंजमेकर करार दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सम्मान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की, जिसमें इस सम्मान को लेकर जानकारी दी गई।

रिलायंस ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के मैसाचूसट्स राज्य की सम्मानित गवर्नर मौरा हेली ने सम्मानित किया है। उन्हें एजुकेशन, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड कल्चर, और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक ग्लोबल चेंजमेकर के रूप में मान्यता दी गई है। नीता अंबानी ने न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं।"

 

बता दें, नीता अंबानी का कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुंबई में भारत का पहला विश्व स्तरीय कलाकेंद्र 'जियो वर्ल्ड सेंटर' स्थापित किया है, जिसे कला प्रेमियों और कलाकारों द्वारा बहुत सराहा गया। इस सेंटर की उद्घाटन समारोह में दुनिया भर के कलाकारों ने शिरकत की थी। इतना ही नहीं, नीता अंबानी ने अपनी बेटे की शादी के पहले 'विश्वम्भरी स्तुति' पर डांस किया था, जो उनके कला प्रेम और नृत्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

 

इसके अलावा नीता अंबानी आईपीएल की टीम 'मुंबई इंडियन्स' की मालिक हैं, जो अब तक आईपीएल टूर्नामेंट को कई बार जीत चुकी है।  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News