गले में चोकर हार और डॉर्क पर्पल साड़ी... देर रात ''रूप की रानी'' बन निकलीं तमन्ना भाटिया
Thursday, Feb 13, 2025-11:04 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस की वजह से जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में पहुंचीं। जहां पर वो इतनी खूबसूरत लगी कि एक सेकेंड के लिए भी नजरें उनसे नहीं हट पा रहीं।
देर रात रूप की रानी बन जब तमन्ना घर से बाहर निकली तो हर कोई उनका दीवाना हो गया। इवेंट के लिए तमन्ना भाटिया ने डार्क पर्पल कलर की साड़ी चुनी। साड़ी के साथ हसीना ने डीपनेक ब्लाउज पेयर किया था।
इसके साथ ही गले में मोतियों का चोकर हार, कान में छोटे इयररिंग्स और सटल मेकअप किया। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को बन बनाया।तमन्ना जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका ये किलर और कातिलाना लुक देखकर लोगों के दिलों की धड़कन ही बढ़ गईं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया हाल ही में नेटफ्लिक्स थ्रिलर-एक्शन फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आईं। इस सीरीज में उन्होंने कामिनी सिंह का किरदार निभाया। यह सीरीज एक हीरे की चोरी पर केंद्रित है।