No Improvement: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए गुरुद्वारे पहुंचा परिवार,पति के लिए पत्नी ने की अरदास

Saturday, Aug 13, 2022-01:03 PM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 4 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। बुधवार 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें वर्तमान में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजू के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए सभी दुआ कर रहे हैं। बीते दिन ही कॉमेडियन के परिवार ने बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने सभी को सूचित किया था कि राजू श्रीवास्तव स्थिर हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने को कहा हालांकि उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है और वह अभी भी निगरानी में हैं।

PunjabKesari

इन सबमें अच्छी खबर ये थी कि उनके शरीर पर थोड़ी हलचल हुई थी। वहीं अब नए रिपोर्ट के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में आज सुबह राजू के परिजनों ने एम्स के पास स्थित गुरुद्वारे में जाकर काॅमेडियन के स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

PunjabKesari

राजू के भाई काजू श्रीवास्तव के साले प्रशांत ने जानकारी दी कि एम्स में सभी परिवार के लोग उपस्थित हैं। राजू भाई की कल की जो स्थिति थी आज भी वैसे ही  है।  कल उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ था ऐसा डॉक्टरों ने बताया था।आज सुबह परिवार के लोग गुरुद्वारे में राजू जी के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करने गए थे। सब लोग एम्स में भगवान को ही याद करते हैं। राजू भाई हम सबके गार्जियन  हैं। लाखों लोग देश में जहां उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं वहीं हम लोग भी अपने-अपने भगवान से उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'उनके बहनोई और राजू के छोटे भाई काजू भी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। अभी उनका इलाज चल रहा है और उनको अभी तक इन लोगों ने जानकारी नहीं दी है कि राजू भाई भी एम्स में भर्ती हैं।'

PunjabKesari

इससे पहले राजू श्रीवास्तव के परिवार ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने लिखा-'प्रिय सब, राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपना बेस्ट कर रहे हैं। सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया अफवाहों/फर्जी खबरों को नजरअंदाज करें। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।'

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव एक लोकप्रिय कॉमेडियन हैं जो कई कॉमेडी शो का हिस्सा रहे हैं। श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में एक्टिंग की हैं। हाल ही में वह इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में स्पेशल गेस्ट आए थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News