सिर्फ प्रभु श्री राम के चरण ही नहीं, उनके आचरण को भी पकड़ना चाहिए-आशुतोष राणा

Monday, Feb 24, 2025-10:18 AM (IST)

मुंबई. एक्टर आशुतोष राणा इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल के मामा सरलश्कर हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाया है। इसी बीच हाल ही में इस एक्टर ने रामायण को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने प्रभु राम के आचरण और उनकी मर्यादा को लेकर अपनी बात सामने रखी है।

 
आशुतोष राणा ने रामायण के लेकर कहा कि युगों में परिवर्तन हुए हैं, शासकों और उनके द्वारा शासित सभ्यताओं में कई परिवर्तन हुए। साथ ही विभिन्न राजनीतिक व्यवस्थाएं भी बदल गईं, लेकिन आज भी जब आदर्श समाज, संस्कृति या जीवन के सिद्धांतों को देखने की बात आती है, तो हम अभी भी संदर्भ के तौर पर रामराज्य शब्द का उपयोग करते हैं, न कि कृष्णराज्य, शिवराज या बुद्धराज्य का। 

PunjabKesari

 

एक्टर ने श्री राम को लेकर कहा, "उनके नैतिक नियम बेहद खास रहे। इसलिये हमें प्रभु राम जी के सिर्फ चरण ही नहीं पकड़ने चाहिए, बल्कि उनके आचरण को भी हमें पकड़ना चाहिए।”

इस दौरान आशुतोष राणा ने रावण और उनकी बुद्धिमत्ता के बारे में भी बात की और कहा कि रावण एक बुद्धिमान, भक्त और ज्ञानी चरित्र वाला व्यक्ति है। उन्होंने कहा, ''मैंने रावण का किरदार निभाया है, उसकी खूबसूरती और खासियत इस विचार पर आधारित है कि अगर राम परम ब्रह्म, भगवान और सत्य हैं तो जब कोई व्यक्ति उनकी ऊर्जा क्षेत्र में आएगा वह भी राममय हो जाएगा। तो रावण होते हुए भी, रावण दिखाई न दे, यह खासियत है। क्योंकि शत्रु के साथ रहते रहते, आप शत्रु जैसे बन जायेंगे।''

 काम की बात करें तो फिल्म छावा से पहले इससे आशुतोष राणा को 2024 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज मर्डर इन माहिम में देखा गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News