15 साल बाद नेचुरल कंसीव...कृतिका नहीं पायल मलिक हैं दोबारा प्रेग्नेंट हैं,5वीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक
Saturday, Aug 16, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई: अरमान मलिक के घर एक बार फिर कलिकारियां गूंजने वाली हैं।अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब जो व्लाॅग सामने आया है उसमें खुलासा हुआ है कि कृतिका नहीं बल्कि पायल मलिक फिर मां बनने वाली हैं।
जी हां, पायल मलिक यूट्यूबर के साथ अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। पायल मलिक शादी के 15 साल बाद नेचुलरी प्रेग्नेंट हुईं हैं। दी हां, शादी के कुछ समय बाद पायल ने एक बेटे को जन्म दिया था। वहीं दूसरी बार पायल IVF के जरिए मां बनी थी। इस खुशखबरी को कपल ने अपने यूट्यूब पर ब्लाॅग के जरिए शेयर किया।
इसके अलावा कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह हाथों में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए नजर आ रही हैं।
बता दें कि अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की। शादी के 4 साल बाद में चिरायु मलिक नाम के एक बेटे को जन्म दिया। छह साल बाद 2018 में अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जैद है। वो दो और बच्चों अयान और तूबा के भी पिता हैं जो पायल मलिक से हैं।