शाहिद कपूर के 44वें बर्थडे पर पत्नी मीरा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, पति को बताया अपने ''जीवन की रोशनी''

Wednesday, Feb 26, 2025-05:08 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडस्म हंक शाहिद कपूर ने 25 फरवरी को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर चोतरफा उन्हें बधाइयां मिलीं। वहीं, शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने भी एक खास पोस्ट शेयर कर अपने जीवन साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी जिंदगी की रोशनी भी बताया। मीरा का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।

 


मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम के जरिए शाहिद कपूर को बर्थडे विश किया और  एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप मेरी लाइफ का प्यार, मेरी दुनिया की रोशनी हैं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज की शुरुआत और आखिर आप ही हैं। आपके अंदर जादू है जो मुझे आपकी ओर खींचता है।''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

 

मीरा ने जो तस्वीर शेयर की है, वह ब्लर है, जिसमें शाहिद अपनी पत्नी संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।


  
वहीं, शाहिद कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने 'दिल तो पागल है' और 'ताल' जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर को पहला बड़ा ब्रेक साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से मिला था। इस फिल्म के लिए एक्टर को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। इसके बाद उन्होंने 'जब वी मेट', 'कमीने', 'हैदर', 'उड़ता पंजाब' और 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News