Teacher''s Day पर करणवीर ने अपने पिता और अनुपम खेर का किया धन्यवाद, कहा- आज मैं जो भी हूं, उनका बड़ा हाथ है
Friday, Sep 05, 2025-01:55 PM (IST)

मुंबई. आज विश्वभर में हैप्पी टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों से लेकर बड़े अपने गुरुओं और टीचर्स को सलाम कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर करनवीर शर्मा ने भी इस मौके पर अपने दो सबसे बड़े गुरु पिता केवल शर्मा, और एक्टर अनुपम खेर को याद किया है।
करनवीर शर्मा ने कहा, मेरे पापा ने हमेशा मुझे सिखाया कि खुद के प्रति सच्चे रहो, अपने दिल की सुनो और कभी हार मत मानो। उन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक चाबी का गुच्छा गिफ्ट किया था। ये चाबी का गुच्छा हमेशा मेरे बेडसाइड पर रहता है और मुझे रोज़ याद दिलाता है कि हार मानने का नाम ही नहीं लेना। पापा की सबसे बड़ी खूबी है उनकी विनम्रता ,हर किसी से दया से पेश आना और कभी अपना चरित्र न खोना। आज शिक्षक दिवस पर पर मैं उनसे मिली इस सीख के लिए सबसे ज़्यादा आभारी हूं।
इसके बाद करनवीर ने अपने दूसरे गुरु अनुपम खेर का भी शुक्रिया अदा किया और कहा,"मैं अनुपम सर और उनके सहयोगी सूरज सर का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। एक्टर पीप्रेयर्स में मैंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारा। जब बाकी लोग शक कर रहे थे, तब उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और आगे बढ़ने की हिम्मत दी। आज जो भी मैं हूं, उसमें उनकी गाइडेंस और मोटिवेशन का बहुत बड़ा हाथ है।”
वर्कफ्रंट पर, करनवीर शर्मा जल्द ही एक्ट्रेस काजोल के साथ द ट्राायल सीजन 2 में नज़र आने वाले हैं।