इब्राहिम अली खान संग डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ''प्यार के लिए कोई पैमाना नहीं..
Tuesday, Apr 04, 2023-11:24 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को बीते दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। वहीं, अब हाल ही में पलक तिवारी ने इब्राहिम संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "अभी मैं दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हूं और मैं इनमें काफी बिजी हूं। साथ ही मैं अपनी जिंदगी में संतुष्ट भी हूं। फिलहाल करियर ही मेरा एकमात्र फोकस है और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह सब कुछ मेरे पेशे का हिस्सा है।"
इसके अलावा पलक तिवारी ने कहा कि प्यार के लिए कोई पैमाना या फिर भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। इस मुकाम पर मेरे लिए सबसे पहले काम है और प्रोफेशनली यह समय मेरे लिए बेहद ही अहम है।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। यह फिल्म 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।