‘बेख्याली’ सॉन्ग को लेकर अमाल मलिक के दावों पर सचेत-परंपरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- माफी मांगे वर्ना लीगल एक्शन..

Wednesday, Dec 10, 2025-04:35 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 का हिस्सा रहे सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि सिंगर-संगीतकार सचेत-परंपरा द्वारा तैयार किया गया गाना ‘बेख्याली’ उनका है। वहीं, अब सचेत-परंपरा ने एक वीडियो जारी कर अमाल मलिक के दावों पर जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अमाल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा है। 


सचेत-परंपरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें दोनों कहते हैं कि यह वीडियो ‘बेख्याली’ के बारे में है, जिसको लेकर अमाल मलिक का कहना है कि यह उन्होंने बनाया है, या फिर डायरेक्टर ने उन्हें आकर कहा कि तुम्हारा गाना चोरी हो गया। ये सभी बातें पूरी तरह से झूठी हैं। हम कई दिनों से गलत आरोपों के बोझ तले दबा हुआ महसूस कर रहे थे। यह मुद्दा हमारी मेंटल पीस पर असर डाल रहा था, इसलिए सच सबके सामने लाना जरूरी हो गया। अमाल मलिक बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि बेख्याली की धुन उनके किसी पुराने कंपोजिशन से मिलती-जुलती है। यह पूरी तरह से गलत है।

 

View this post on Instagram

A post shared by सचेत टंडन (@sachettandonofficial)

सचेत-परंपरा ने साफ कहा कि यह गीत पूरी तरह उनका अपना है। यह कंपोजिशन शाहिद कपूर और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ मीटिंग के दौरान तैयार हुआ है और फिल्म की पूरी टीम उस समय मौजूद थी। यह किसी और की धुन नहीं, बल्कि सचेत-परंपरा का अपना काम है, हमारी अपनी असली धुन है। सचेत-परंपरा ने इस दौरान अमाल मलिक के फेवरटिज्म को लेकर दिए बयान पर कहा कि हम आउटसाइडर हैं, कोई क्यों हमारा साथ देगा या हमारी मदद करेगा। बल्कि वो खुद 2015 से टी-सीरीज के साथ काम कर रहे हैं। हम नहीं। 

अमाल की पुरानी चैट्स की रिवील
इतना ही नहीं, वीडियो में सचेत-परंपरा ने अमाल मलिक की पुरानी चैट्स भी दिखाईं, जिनमें उन्होंने इस जोड़ी को ‘बेख्याली’ गाने के लिए बधाई दी थीं। उन्होंने कहा कि अगर यह गाना किसी पुराने काम से मिलता था, तो अमाल ने रिलीज के बाद उन्हें बधाई क्यों दी? हमारे पास अमाल के मैसेज मौजूद हैं, जिनमें वे गाने का इंतजार कर रहे थे और इसकी तारीफ भी कर रहे थे। संगीतकार की इस जोड़ी ने अमाल से पूछा कि आखिर आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर आपको अच्छा काम नहीं मिल रहा, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप मीडिया में ऐसे झूठ फैलाएंगे और किसी पर भी उंगली उठाएंगे। हमें आपके फैंस के लिए दुख हो रहा है कि वो ऐसे इंसान को पसंद करते हैं, जो मीडिया में झूठ बोलता है। सचेत-परंपरा ने इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि यहां जो अच्छा काम करता है, उसे काम जरूर मिलता है।

वीडियो के अंत में सचेत-परंपरा ने कहा कि वे अमाल मलिक से सार्वजनिक माफी चाहते हैं, क्योंकि इस विवाद ने उनके नाम और इमेज को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आरोप लगाया जाए, तो कम से कम उसके पास प्रूफ भी हों। हमारे पास लीगल कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। 
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, ‘यह वीडियो 10 सेकंड का भी हो सकता था, जो सभी अफवाहों को झूठा साबित कर देता। लेकिन हमारी मानसिक शांति के लिए, कुछ लोगों को बेनकाब करना बहुत जरूरी था। आप पर शर्म आती है अमाल मलिक।’

क्या बोले थे अमाल मलिक?
बता दें, अमाल मलिक ने कुछ दिनों पहले ये दावा किया था कि उन्होंने और संदीप रेड्डी वांगा ने मिलकर ‘कबीर सिंह’ की पूरी एलबम यानी छह गाने तय कर लिए थे, लेकिन बाद में उनका योगदान सिमटकर सिर्फ एक गाने तक रह गया था। उन्होंने कहा था कि सचेत-परंपरा द्वारा तैयार किया गया गाना ‘बेख्याली’ भी उनकी दी गई रेफरेंस धुनों पर आधारित था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News