किसी भी पल रो देगी...''द भूतनी'' के रिलीज होते ही मां श्वेता और भाई संग शिरडी पहुंचीं पलक, साईं बाबा के आगे हाथ जोड़ भावुक हुई एक्ट्रेस
Monday, May 05, 2025-08:55 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बाॅलीवुड में अपनी धाक जमा रही हैं। हाल ही में पलक तिवारी की फिल्म 'द भूतनी' रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज के बाद से ही पलक धार्मिक स्थलों पर पहुंच रही हैं। हाल ही में मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश के साथ शिरडी पहुंचीं जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए।
श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने ऑफिशियन अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पलक अपनी मां श्वेता और छोटे भाई रेयांश के साथ मंदिर में हाथ जोड़े दर्शन करते नजर आईं।
इस दौरान श्वेता जहां सफेद सूट में दिखी। वहीं पलक पीले रंग के सलवार सूट में प्यारी लगी। श्वेता तिवारी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे के साथ पोज देती नजर आईं।
गौरतलब है कि शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है।मंदिर का निर्माण साईं की समाधि के ऊपर किया गया है।मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। मान्यता है कि साईं के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं की सभी मन्नतें पूरी होती हैं।
बता दें कि 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी 'द भूतनी' 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। सिद्धांत सचदेवा के निर्देशन में बनी 'द भूतनी' में पलक के साथ एक्टर संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।