चांद के दीदार के बाद परिणीति ने पति राघव के हाथों से पिया पानी, करवाचौथ पर कपल की रोमांटिक नोक-झोंक ने जीता दिल

Monday, Oct 21, 2024-10:14 AM (IST)


मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में अपना दूसरा करवा चौथ मनाया है।र इस खास दिन की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो पूरी तरह से वायरल हो गई हैं। सामने आईं तस्वीरों में कपल के रोमांस के साथ-साथ खट्टी मीठी नोक -झोंक भी देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

इस खास दिन पर परिणीति चोपड़ा ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना। परिणीति ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, झुमकों से कंप्लीट किया। वहीं राघव ने पिस्ता ग्रीन रंग का कुर्ता पायजामा पहना, जिसे उसी रंग की नेहरू जैकेट के साथ पहना गया।क कैंडिड शॉट में, राघव परिणीति की पोनीटेल को खींचते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि परिणीति हंस रही हैं। 

PunjabKesari

 

एक और तस्वीर में परिणीति और राघव लॉन पर बैठे हुए एक-दूसरे के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में पति अपनी पत्नी की अनोखी मेहंदी की डिज़ाइन को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं, और एक और तस्वीर में वे एक पार्क में हाथ थामे टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

एक और तस्वीर में परिणीति परिवार की अन्य महिलाओं के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, जिनके सामने पूजा की थालियाँ हैं।

PunjabKesari

एक प्यार करने वाले पति होने के नाते, राघव चड्ढा ने परिणीति का व्रत खुलवाने में मदद करके अपना काम किया। तस्वीर में वे परिणीति को पहली बार पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के मनमोहक करवा चौथ उत्सव के बारे में आप क्या सोचते हैं? कमेंट बाॅक्स में बताएं। 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News