आराध्या संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर निकलीं ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर मां -बेटी की ट्विनिंग ने जीता दिल
Monday, Dec 23, 2024-12:52 PM (IST)
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी हीअच्छी मां हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद ही ऐश्वर्या ने स्लिवर स्क्रीन से दूरी बनाई। वह बेहद ही कम फिल्मों में नजर आती हैं। ऐश हमेशा ही अपनी बेटी को समय देती नजर आती हैं। हाल ही में वह अपनी बेटी के स्कूल के फंक्शन में शामिल होने के बाद वो फिर से कहीं बाहर निकल चुकी हैं।
उन्हें अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। मां-बेटी की जोड़ी ने मैचिंग काले कपड़े पहने और मुस्कान बिखेरते हुए कैमरे के लिए पोज भी दिया। उन्होंने बेटी आराध्या का हाथ थामा हुआ था। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर भी विश किया।
सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं। इस दौरान ऐश्वर्या को ब्लैक कलर के ट्रैकसूट में देखा गया। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर के शूज पहने हुए। एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया। वहीं आराध्या बच्चन को भी ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया।उन्होंने हेयरबैंड लगाया था और साइड बैग भी कैरी किया था।
बता दें कि हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल फंक्शन था।इस एनुअल फंक्शन की फोटोज और वीडियो वायरल हैं।आराध्या ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ क्रिसमस को लेकर परफॉर्मेंस दी थी। आराध्या को रेड कलर की ड्रेस में देखा गया था। ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन इस इवेंट में शामिल हुए थे।
ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय से अभिषेक के साथ अनबन को लेकर खबरों में थीं दोनों के जल्द तलाक लेने तक को लेकर खबरें आ गई थीं हालांकि अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाकर इन खबरों को नकार दिया था। वहीं आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी दोनों को साथ देखकर इन खबरों पर विराम लगाया।