शादी को 6 महीने पूरे होने पर पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी, खास तस्वीर शेयर कर ''जान'' को यूं विश की सिक्स मंथ एनिवर्सरी

Tuesday, Dec 24, 2024-11:56 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपने अपार्टमेंट में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिला है। इस कपल को अब हैप्पी मैरिड लाइफ जीते पूरे 6 महीने हो गए हैं और इस खास मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने पति संग एक खास तस्वीर शेयर कर जश्न मनाया। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

23 दिसंबर को 6 मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनाक्षी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पति जहीर को गले लगाते और प्यार से किस करते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने लिखा,"हैप्पी 6 मंथ्स जान" साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाई।

 

सोनाक्षी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी इस कपल को बधाई दी।

काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जल्द ही फिल्म तू है मेरी किरण में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण रावल  ने किया है और इसका निर्माण विशाल राणा ने किया है। इससे पहले सोनाक्षी और जहीर ने फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News