अवॉर्ड फंक्शन में परिणीती चोपड़ा ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रैस, साफ नजर आईं पैंटी और ब्रा
Thursday, Jan 25, 2018-03:35 PM (IST)

मुंबई: HT मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2018 का आयोजन हाल ही में मुंबई में किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें नजर आए। इस इवेंट में परिणीति चोपड़ा, शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत को साथ, वरुण धवन, संजय दत्त और अन्य स्टार्स ने इस अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए।
वहीं इस इवैंट में परिणीति चोपड़ा ने भी शिरकत की। इस दौरान वह नैट की शॉर्ट ड्रैस में नजर आई। उनकी ये ड्रैस पीछे से लॉन्ग और आगे से शॉर्ट हैं।
इस ड्रैस के नीचे उन्होंने सिर्फ अंडरगारमेंट्स वियर किए हुए हैं जो कि साफ नजर आ रहे हैं। उनकी इस नैट की ड्रैस पर सिल्वर का वर्क हुआ हैं और इसके नीचे उन्होंने स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स पहने हैं।