Bollywood Top News:पति संग एक कमरे में नहीं रहती सुरभि ज्योति...पारुल गुलाटी ने कान्स रेड कार्पेट डेब्यू पर मचाया तहलका

Saturday, May 17, 2025-04:52 PM (IST)

कैंसर से जंग हारी मशहूर सिंगर, 44 की उम्र में ली अंतिम सांस 

 

 

 कैंसर ने अब तक ना जाने कितने फिल्म स्टार्स की जान ली है। अब एक बार फिर 44 साल की उम्र में जानी-मानी सिंगर कैंसर से जंग हार गई है। जी हां, ये सिंगर असमिया सिंगर गायत्री हजारिका है। उन्होंने 16 मई को गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में आखिरी सांस ली।  

37 के हुए पति विक्की कौशल तो कैटरीना कैफ ने मनाया 'हैप्पी विक्की डे', शेयर की अब तक का सबसे रोमांटिक तस्वीर

 

बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे के मौके पर विक्की को शुभकामनाएं, फूल और गिफ्ट्स मिले।परिवार से लेकर दोस्त हर किसी ने विक्की कौशल को बर्थडे विश किया लेकिन फैंस को तो कैटरीना की पोस्ट का इंतजार था। सुबह से लेकर शाम तक हर कोई कैटरीना के अकाउंट पर टक टकी लगाए था। वहीं देर शाम कैटरीना ने पति के नाम पोस्ट किया जो सब विशेज पर भापी पड़ गया। कैटरीना ने पति विक्की के बर्थडे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की है।  

Bigg Boss कंटेस्टेंट ने रचाई गुपचुप सगाई, हसीन वादियों में प्यार की बाहों में दिखी एक्ट्रेस

 

बिग बॉस मलयालम की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस आर्या बदई ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। आर्या ने गुपचुप सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी।आर्या ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म फ्रेंड और फेमस डीजे सिबिन से सगाई की है। आर्या और सिबिन ने अपनी सगाई की फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पहाड़ की तरफ देख रहे हैं। दोनों की बैक साइड फोटो  देखने को मिल रही है। लुक की बात करें तो आर्या साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार हुईं हैं। 

 

Cannes 2025: पारुल गुलाटी ने कान्स रेड कार्पेट डेब्यू पर मचाया तहलका

 

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक कई हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन परुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। कान्स में पारुल ने बेहद खास लुक के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।कान्स के रेड कार्पेट के लिए पारुल में बेहद खास ड्रेस चुनी। उनकी ये ड्रेस पूरी तरह इंसानी बालों से बनाई गई थी। इस आउटफिट का आइडिया खुद पारुल ने ही दिया था। इसे मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे डिज़ाइन किया।

मां का हुक्म सराखों पर....फैमिली संग डिनर पर पहुंचे विजय देवरकोंडा, तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी खास सलाह

 

दुनिया में भगवान व गुरु का स्थान ऊपर है, मगर सबसे ऊपर है माता-पिता का स्थान। उसमें भी मां सर्वोपरि है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी जान उनकी मां में बसती हैं। इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल है। यही वजह है कि मां के एक बार कहने पर ही विजय देवरकोंडा ने उनकी एक सलाह मानी। दरअसल, विजय देवरकोंडा हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ डिनर करने एक रेस्टोरेंट में पहुंचे।जहां से कई तस्वीरेंअब एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने फैंस को एक खास सलाह भी दी। 

गुटखा पुड़िया बेचेंगे लेकिन पाकिस्तान हम तुमको बर्बाद करेंगे उनके मुंह से नहीं निकलेगा' बॉलीवुड दिग्गज ने साधा स्टार्स पर निशाना 

 

  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था।भारतीय सशस्त्रबलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। ऑपरेशन सिन्दूर की हर भारतीय ने तारीफ की थी हालांकि कुछ  बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं दिग्गज सिंगर अभिजीत सावंत ने एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों पर निशाना साधा और कहा कि ये पान मसाला बेचेंगे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे।   

 

शादी के 8 महीने बाद रिश्ते में खटपट या कुछ और...पति संग एक कमरे में नहीं रहती सुरभि ज्योति

 

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वैसे देखें तो शादी के बाद आमतौर पर कपल एक साथ रहते हैं लेकिन सुरभि और उनके पति सुमित सूरी ने अलग रहने का रास्ता चुना। जी हां, दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह जो बेहद ही दिलचस्प है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News