''लॉलीपॉप लागेलु'' फेम पवन सिंह ने किया हिंदी सॉन्ग में डेब्यू, फेमस डांसर लॉरेन गोटलिब के साथ आएंगे नजर
Thursday, Feb 20, 2020-05:44 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. भोजपूरी फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह बहुत जल्द अपना पहला हिंदी सॉन्ग रिलीज करने जा रहे हैं। इससे पहले पवन सिंह को डांस नंबर 'लॉलीपॉप लागेलु' के लिए बखूबी जाना जाता है। फैंस बहुत जल्द उनके हिन्दी सॉन्ग कमरिया हिला रही है को एंजॉय करेंगे।
गाने में पवन सिंह के साथ फेमस डांसर लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी। इस सॉन्ग को मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। इसे पवन और पायल देव के साथ रिकॉर्ड किया गया है।
इस गाने के बारे में बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, मैने कमरिया हिला रही है गाने को खूब एंजॉय किया है। मैं चाहता हूं कि मेरे सारे फैंस इस गाने को खूब प्यार और पसंद करें। ये गाना हॉली का नंबर वन सॉन्ग होगा। पवन सिंह ने आगे कहा, मैं अपने पहले हिंदी गाने को लेकर बहुत एक्साइटड हूं। मैं जैकी भगनानी और Jjust Music को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे ऐसी बडे प्रोजेक्ट के साथ काम करने का मौका दिया। मैं बहुत खुश हूं।
एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने कहा, हम सबने 'लॉलीपॉप लागेलु' गाने को खूब एंजॉय किया है और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गीत के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटड हूं।