उर्फी जावेद ने शुरू किया नया चैप्टर, अजीबो-गरीब आउटफिट्स में नहीं आएंगी नजर, कहा-अब मुझे वो सब करने की जरूरत नहीं

Tuesday, May 20, 2025-04:44 PM (IST)

मुंबई. अपने बोल्ड और अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने  अपने फैंस को बताया था कि कैसे वीजा रिजेक्ट होने के कारण कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू नहीं कर पाईं। वहीं, अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक नई शुरुआत करने की बात कर रही है।

 

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को इस सिंपल लुक में देख फैंस भी हैरान हैं। वीडियो में उर्फी कहती हैं , ‘क्यों कुछ और उम्मीद कर रहे थे? मुझे पता है आप लोग सोच रहे होंगे कि आज क्या क्रेजी पहनकर आएगी- फूल-पत्ती, कांच के टुकड़े या हेटर्स के आंसू? उर्फी और ये? आप भी सोच रहे होंगे कि कहां गए वो एक्सपेरिमेंटल लुक्स, क्रेजी आर्ट पीसेज? मैं भी यही सोच रही हूं। मैंने खुद से बात की और मुझे नहीं पता क्या हुआ है, लेकिन पहले जितना मैं एक्सप्रेस करती थी ना, मुझे लगता है अब मुझे वो सब करने की जरूरत नहीं है।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उर्फी आगे कहती है, ‘मैं जानती हूं कि पहले जो मैं करती थी वो मेरी क्रिएटिविटी थी, मेरी पहचान थी। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इसे रोक देना चाहिए। कुछ नया ट्राई करना चाहिए, कुछ सिंपल। देखते हैं कि ये फेज कितना लम्बा चलेगा। ये एक नया चैप्टर है। अभी के लिए मैं यही हूं।’ 

 

उर्फी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से कनफ्यूजन में पड़ गए। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे अब कुछ समय के लिए उनके क्रिएटिव लुक्स देखने को नहीं मिलेंगे। एक्ट्रेस एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नहीं हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News