Golden Globe 2025 में पायल कपाड़िया को मिली हार, अवॉर्ड जीतने से चूकी डायरेक्टर की ''ऑल वी इमेजिन एज लाइट''

Monday, Jan 06, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई. पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine As Light ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में जीत हासिल करने का मौका खो दिया है, हालांकि यह फिल्म लगातार पिछले साल अवॉर्ड फंक्शन में भारत का नाम रोशन कर रही थी। गोल्डन ग्लोब्स, जिसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में से एक माना जाता है, में इस फिल्म को दो नॉमिनेशन मिले थे। एक था 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में और दूसरा 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में। लेकिन, इन दोनों ही कैटेगरी में पायल की फिल्म कड़ी प्रतिस्पर्धा से पीछे रह गई और अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं हो पाई।


गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्म्स और शोज को सम्मानित किया जाता है। भारत के फिल्म प्रेमियों के लिए यह खास मौके की बात थी क्योंकि पायल कपाड़िया की फिल्म को इस बार नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, उनकी फिल्म इन दोनों प्रमुख श्रेणियों में अवॉर्ड जीतने में चूक गईं।

PunjabKesari

'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाले निर्देशक का नाम है बैडी कॉरबेट। उन्होंने अपनी फिल्म The Brutalist के लिए यह पुरस्कार जीता। वहीं, 'बेस्ट पिक्चर' की कैटेगरी में पायल की फिल्म को भी नॉमिनेशन मिला था, लेकिन इस श्रेणी में Emilia Perez की थ्रिलर मूवी ने बाजी मारी है।

 
भले ही गोल्डन ग्लोब्स में पायल कपाड़िया की फिल्म को जीतने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह फिल्म पिछले साल कई प्रमुख फिल्म फेस्टिवल्स और अवॉर्ड्स में सफल रही थी। पायल की फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में भी जीत दर्ज की थी और इसके बाद यह शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल, गॉथम अवॉर्ड्स, लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक एसोसिएशन, सैन डिएगो फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी और टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन जैसे प्रमुख फिल्म अवॉर्ड्स में भी अपनी जगह बनाई थी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News