धार्मिक सजा पूरी करने पति अरमान संग हरिद्वार पहुंचीं पायल मलिक,नाक रगड़-रगड़ कर रोते बिलखते मांगी माफी
Saturday, Aug 02, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई: हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी और सोशल मीडिया सेंसेशन पायल मलिक इन दिनों विवादों में हैं। मां काली के रूप में एक वीडियो बनाने के बाद पायल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही पायल मलिक लगातार माफी मांग रही हैं और धार्मिक सेवा कर रही हैं।
हाल ही में पायल मलिक ने उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की और अपने किए पर माफी मांगी।
उन्होंने वहां पूजा-पाठ भी किया। इससे पहले वे पंजाब के पटियाला और मोहाली के काली माता मंदिरों में भी जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी हैं।
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत उस वीडियो से हुई जिसमें पायल मलिक मां काली के वेश में नजर आई थीं। उन्होंने काले रंग का मेकअप किया था, सिर पर मुकुट और गले में नींबू की माला पहनी थी। हाथ में त्रिशूल था और वह सोफे पर बैठी थीं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जताई।
Social media influencer Payal Malik apologised for a deleted video that allegedly misrepresented Goddess Mahakali. She visited a temple in Patiala, offered prayers and sought forgiveness.#payalmalik #payal #ArmaanMalik #PayalMalik #PayalMalikKaliMaVideo #Patiala #KaliMataTemple pic.twitter.com/kmS9OdywoC
— ViralVolt🟦 (@ViralVolT1) July 23, 2025
शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली थाने में शिकायत दी और आरोप लगाया कि वीडियो में मां काली के स्वरूप को अशोभनीय और असंवेदनशील तरीके से दिखाया गया है, जिससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विवाद बढ़ने पर पायल मलिक 22 जुलाई को पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचीं और माफी मांगी। अगले दिन यानी 23 जुलाई को उन्होंने मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में भी अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के सामने वादा किया कि वे सात दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा करेंगी। हालांकि, इस बीच 26 जुलाई को पायल की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मोहाली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार होते ही उन्होंने फिर मंदिर पहुंचकर सेवा जारी रखी।