Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की जीत से लोग हुए नाराज, बोले- यह फिक्स्ड शो है, रियलिटी नहीं
Monday, Jan 20, 2025-02:54 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस का सीजन 18 आखिरकार खत्म हो गया है और करण वीर मेहरा ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, विवियन डिसेना पहले रनरअप रहे। टॉप 5 में करण, विवियन, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह ने अपनी जगह बनाई थी। शो के अंत तक यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि इस बार ट्रॉफी कौन जीतने वाला है। लेकिन अंत में करण ने ट्रॉफी जीत ली, जिससे कुछ लोग खुश हैं और कुछ लोग नाराज हैं।
सोशल मीडिया पर करण की जीत को लेकर लोग अपनी नाखुशी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना था कि करण इस सीजन के विजेता नहीं थे और रजत दलाल या विवियन डिसेना को जीतना चाहिए था। कुछ लोग तो बिग बॉस को फिक्स्ड शो मानते हुए उसे रियलिटी शो नहीं मान रहे थे।
यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर करण को ही जीतना था तो वोटिंग की जरूरत ही नहीं थी। एक यूजर ने लिखा, 'रजत और विवियन बिग बॉस के शुरुआती दिनों से ही टॉप 2 में थे, फिर भी करण को क्यों चुना गया?" एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस फिक्स्ड विनर शो है, यह रियलिटी नहीं है।'
Karanveer Mehra is the winner of Bigg Boss 18! He proved that this season was truly The Karanveer Mehra Show! ❤️ #KaranveerMehra𓃵 #BiggBoss18 https://t.co/EwsNnQFBMe
— Prayag (@theprayagtiwari) January 19, 2025
कई लोगों का यह भी मानना था कि अविनाश मिश्रा शो में करण से बेहतर थे। उनका कहना था कि अविनाश हमेशा व्यूअर्स को एंटरटेन करते रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि रजत और विवियन के लिए सब कुछ तय था, लेकिन करण ने जीत हासिल की।
करण वीर मेहरा को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली। हालांकि, करण की जीत से कुछ कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।