''अबीर गुलाल'' भारत में होगी रिलीज? PIB ने बताया- फवाद और वाणी की फिल्म को देश में नहीं मिली मंजूरी

Sunday, Sep 14, 2025-12:45 PM (IST)

मुंबई. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की चर्चित फिल्म अबीर गुलाल एक बार फिर सुर्खियों में है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को भारत को छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारत में भी रिलीज होगी, लेकिन इन खबरों का खंडन कर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने सच्चाई सबके सामने पेश की है।
 

पीआईबी की तरफ से साफ कहा गया कि मीडिया के जरिए फैल रही खबरें पूरी तरह गलत हैं। बयान में कहा गया- “कुछ मीडिया आउटलेट्स यह दावा कर रहे हैं कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल 26 सितंबर 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। #PIBFactCheck—यह दावा फर्जी है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई है।”

 

 

रिलीज़ को लेकर विवाद की वजह

दरअसल, फिल्म अबीर गुलाल की मूल रिलीज डेट 9 मई 2025 तय की गई थी और इसे भारत समेत कई देशों में एक साथ रिलीज किया जाना था। लेकिन अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इसी के चलते भारत में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई, जबकि अन्य देशों में इसे दिखाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में क्यों हुआ दावा?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) ने भारत में 26 सितंबर को इसे रिलीज करने की तैयारी बताई थी। कंपनी का मानना था कि फिल्म की सरल और भावनात्मक प्रेम कहानी भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आएगी। यही वजह थी कि इन दावों ने जोर पकड़ा, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई मंजूरी न मिलने के कारण यह खबर गलत साबित हुई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News