तेलुगु समुदाय पर टिप्पणी कर मुश्किलों में घिरीं कस्तूरी शंकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, Nov 17, 2024-11:01 AM (IST)

मुंबई. साउथ की फेमस एक्ट्रेस इस वक्त बड़ी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए चेन्नई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस के खिलाफ ये गिरफ्तारी  भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी की शिकायत के बाद हुई और साथ ही उन्होंने उनसे माफी की भी मांग की। 

दरअसल, एक्ट्रेस कस्तूरी ने हिंदू मक्कल काची के एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर सुधाकर रेड्डी ने आपत्ति जताई और कहा कि कस्तूरी की टिप्पणियों ने तमिलनाडु के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश है और वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के खिलाफ हैं। 

PunjabKesari


इसके बाद चेन्नई पुलिस ने कस्तूरी को साइबराबाद से तेलुगु लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 14 नवंबर को मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा कि एक्ट्रेस का बयान नफरत फैलाने वाले भाषण के जैसा है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों को सार्वजनिक मंच पर ऐसे मुद्दे को संबोधित करने से पहले हमेशा दो बार सोचना चाहिए।

क्या कहा था कस्तूरी ने
कस्तूरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु के लोग प्राचीन समय में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं। उनके इस बयान के बाद तेलुगु लोगों का गुस्सा भड़क गया। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है।

कस्तूरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि किसी भी अनजाने में हुई गलत भावना के लिए मुझे खेद है। सौहार्द के हित में, मैं तीन नवंबर को दिए गए अपने भाषण में तेलुगु के सभी संदर्भों को वापस लेती हूं। उन्होंने लिखा कि मैं दोहराती हूं कि मेरी राय प्रासंगिक रूप से कुछ व्यक्तियों के लिए विशिष्ट थी और व्यापक तेलुगु समुदाय पर निर्देशित नहीं थी। इस विवाद ने दुर्भाग्य से उस भाषण में मेरे द्वारा उठाए गए अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं से ध्यान भटका दिया है।

बता दें, कस्तूरी शंकर साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, वो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों काम कर चुकी हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News