टीकू तलसानिया ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, पीछे मानसी पारेख ने दिया ‘टाइटैनिक पोज़’, गुजरात पुलिस को लेना पड़ा एक्शन
Friday, Oct 31, 2025-10:24 AM (IST)
मुंबई. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया और मानसी पारेख का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो को लेकर दोनों स्टार्स कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन पर आरोप है कि दोनों ने अपनी आगामी गुजराती फिल्म ‘मिस्री’ के प्रचार के लिए सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट किए, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ी। इतना ही ही नहीं, अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज भी किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर फिल्म प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में मानसी पारेख को एक चलती बाइक पर ‘टाइटैनिक पोज़’ देते देखा गया, जबकि टीकू तलसानिया बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट करते दिखे। वीडियो के बैकग्राउंड में शहर की व्यस्त सड़कें साफ दिखाई दे रही थीं, जहां आम जनता का आना-जाना जारी था।
સોશિયલ મીડિયામાં વાયરલ વીડિયો આધારે “એ ટ્રાફિક પો.સ્ટે.” દ્વારા કાયદેસરની કાર્યવાહી કરવામાં આવી.#ahmdabadtrafficpolice #ahmedabadpolice #gujaratpolice #viralvideo @AhmedabadPolice @GujaratPolice pic.twitter.com/L0qrz3KFwp
— AHMEDABAD TRAFFIC POLICE (@PoliceAhmedabad) October 30, 2025
जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन आया, लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि “सेलिब्रिटी होना कानून से ऊपर होने की इजाज़त नहीं देता।” कई लोगों ने यह भी लिखा कि इस तरह के स्टंट आम जनता को गलत संदेश देते हैं और सड़क सुरक्षा के नियमों का मज़ाक उड़ाते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत ‘ए डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन’ में केस दर्ज किया। पुलिस ने इस घटना को सिर्फ "प्रमोशनल एक्टिविटी" नहीं बल्कि “लापरवाही और जान जोखिम में डालने वाला अपराध” बताया। दोनों के खिलाफ ये केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल्स एक्ट की धाराएं 177 और 184 के तहत दर्ज किया गया है।
फिल्म ‘मिस्री’ का प्रमोशन बना विवाद की वजह
‘मिस्री’ एक आगामी गुजराती फिल्म है, जिसमें मानसी पारेख और टीकू तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम ने सड़क पर यह स्टंट परफॉर्म किया था। लेकिन अब यह एक्टिविटी फिल्म की पब्लिसिटी के बजाय कानूनी संकट का कारण बन गई है।
