आपको इसकी जरुरत है भी?..ध्रुव राठी ने शाहरुख के पान मसाला ऐड पर उठाए सवाल, कहा- क्या मजबूरी पड़ी की हानिकारक चीज को प्रमोट..

Friday, Oct 17, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, हाल ही में ध्रुव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान की कुल संपत्ति और एक साल में उनके द्वारा खर्च किए जाने वाले संभावित धन के बारे में बात की। तो आइए जानते हैं अपने वीडियो में ध्रुव ने शाहरुख को लेकर क्या कहा...

 

PunjabKesari

वीडियो में ध्रुव राठी कहते हैं, "शाह रुख खान अब एक अरबपति बन चुके हैं। सही सुना आपने! न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी है। रुपयों में कहा जाए तो करीब 12,400 करोड़ रुपये होते हैं। जानते हो कितना पैसा है ये? इसको इमेजिन कर पाना भी मुश्किल है।"

   


उन्होंने आगे बताया कि अगर यह रकम बैंक में रखी जाए तो शाह रुख को कितना ब्याज मिल सकता है। शाह रुख एक साल में अपनी लग्जरी लाइफ पर कितना पैसा खर्च कर सकते हैं, जैसे प्रॉपर्टी खरीदना, प्राइवेट जेट खरीदना और उसका रखरखाव करना, छुट्टियां मनाना, और भी बहुत कुछ। ध्रुव ने दावा किया कि इतना खर्च करने के बाद भी शाह रुख के पास काफी पैसा बच जाएगा।


  
यह सब बताने के बाद ध्रुव राठी ने शाह रुख खान के पान मसाला के ऐड पर सवाल किए। एक पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए सुपरस्टार से सवाल करते हुए यूट्यूबर ने कहा, "मेरा शाह रुख खान से सवाल ये है, क्या इतने पैसे काफी नहीं हैं क्या? अगर काफी है तो क्या मजबूरी पड़ी की पान मसाला जैसी हानिकारक चीज को आप अभी भी प्रमोट कर रहे हैं?"


ध्रुव राठी ने शाह रुख खान द्वारा पान मसाला के विज्ञापन से कमाए जा रहे 100 से 200 करोड़ रुपयों को लेकर कहा कि आपको इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,"सवाल ये है कि आपको एक्स्ट्रा 100-200 करोड़ रुपये की है जरूरत भी? अपने अंदर झाक कर ईमानदारी से ये सवाल पूछो। क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का? और दूसरी तरफ सोच कर देखो, देश के जाने माने एक्टर अगर ये हानिकारक चीजें प्रमोट करना बंद कर देगा, तो इसका देश पर क्या असर पड़ेगा?
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान
काम की बात करें तो सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फि्ल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। वहीं, इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी पहली बार अपने पिता संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News