सैफ अली खान पर हुए अटैक के मामले में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस, जानिए किन एंगल से करेगी जांच?
Monday, Jan 20, 2025-05:14 PM (IST)
मुंबई. सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। पुलिस भी लगातार अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि पुलिस मामले का अच्छे से पता लगाने के लिए एक्टर के साथ हुई घटना के तहत क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत शहजाद को ‘सतगुरु शरण' बिल्डिंग में खान के घर ले जा सकती है और अपराध स्थल पर घटना का सीन रिक्रिएट कर सकती है। पुलिस ने कहा था कि शहजाद 15 जनवरी की देर रात अभिनेता के अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से घुसा था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ा। इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं।
बता दें, 16 जनवरी को सैफ अली खानन पर हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था। इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। यहां की एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।