सैफ अली खान पर हुए अटैक के मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में 3 आरोपी

Thursday, Jan 16, 2025-11:29 AM (IST)

 

मुंबई. एक्टर सैफ अली खान पर रात 2-30 बजे चोरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक्टर काफी जख्मी हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब अस्पताल में सैफ का अस्पताल चल रहा है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है।

दरअसल, सैफ अली खान पर बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में 'डकैती' के प्रयास में एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरानी ने चोर को सबसे पहले देखा। दोनों के बीच बहस हुई और जब अभिनेता ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। 

 

पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है, जिसकी सर्जरी की गई है।

बता दें, हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले पर उनकी टीम ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सैफ के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में चोरी और लूटपाट की कोशिश की गई थी। इस दौरान सैफ पर हमला हुआ। अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और फैंस से गुजारिश करते हैं कि वो धैर्य बनाए रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।'

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News