Health Update: सैफ अली खान की हुई सर्जरी, अब खतरे से बाहर हैं एक्टर
Thursday, Jan 16, 2025-12:53 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रात करीब 2-30 बजे चोरों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे एक्टर काफी चोटिल हो गए। हमले के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। वहीं, अब एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर हैं।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनका सफल ऑपरेशन किया है। फिलहाल सैफ ICU में डॉक्टर्स की देखरेख में हैं।
फिलहाल सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक्टर के शरीर में 6 घाव लगे हैं, जिसमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं। एक्टर की रीढ़ की हड्डी पर भी चोट आई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है।