'मेरी दुआ उसके साथ..वेंटिलेटर पर मौत और जिंदगी से लड़ रहे 8 साल के बच्चे के लिए अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता, इलाज का उठाया जिम्मा
Monday, Dec 16, 2024-02:29 PM (IST)
मुंबई. 'पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म के प्रीमियर में मची भगदड़ में हुई घटना के मामले को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अगले दिन वो रिहा हो गए थे। वहीं, बीते दिन 15 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर भगदड़ की घटना पर रिएक्टर किया। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ''मुझे श्री तेज की बहुत चिंता है जो इस दुखद घटना के बाद से गंभीर हालत में हैं। मामले पर चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से ना मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआ उनके साथ हैं और मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मैं बच्चे के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं और मैं जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलने वाला हूं।''
वहीं, इससे पहले जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने इस हादसे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "हमें उस परिवार के लिए बहुत दुख हो रहा है और मैं पर्सनली उन्हें हर तरह की मदद दूँगा। यह पूरी तरह से एक हादसा था।"