शादी का 1 साल: अरबाज संग शूरा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, बोलीं-''तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया''

Tuesday, Dec 24, 2024-03:43 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने साल 2023 में दूसरी शादी रचाई थी। अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान संग परिवार और दोस्तों के बीच निकाह पढ़ा था। अब कपल की शादी को 1 साल हो गया है। फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों एक-दूजे पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 

शूरा ने अरबाज संग कुछ तस्वीरें शेयर कर उनके नाम एक स्पेशल नोट लिखा। शूरा ने लिखा-'हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज। मेरा प्यार, तुम्हारे साथ हर दिन एक आशीर्वाद की तरह लगता है। तुम मेरी एक सुरक्षित जगह हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो, और मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं। तुम मेरी दुनिया को रोशन बनाते हो। मेरा दिल भरा हुआ है। यहां हँसी, प्यार और साथ में कभी न भुला पाने वाली यादों के कई और साल हैं। तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

 

इससे पहले अरबाज ने शूरा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर पत्नी पर प्यार लुटाया था। अरबाज ने लिखा था-'मेरे प्यार शूरा को हैप्पी एनिवर्सरी। तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल... ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। बिना शर्त प्यार करने, सपोर्ट करने और देखभाल करने के लिए तुमको शुक्रिया। सच में धन्य हूं।

बता दें कि अरबाज ने मलाइका से 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इन्हें एक बेटा अरहान हुआ था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News