भाई ऋषभ के साथ भाई दूज सेलिब्रेट कर रहीं पूजा हेगड़े, बोलीं-वो मेरे बुरे समय में सहारा देने वाला सबसे मजबूत कंधा हैं
Sunday, Nov 03, 2024-04:42 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आज देश भर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। बी-टाउन हसीनाएं भी इस त्योहार को अपने भाइयों के साथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। वहीं, जानीमानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी अपने भाई डॉक्टर ऋषभ हेगड़े के भाई दूज का त्यौहार मना रही हैं।
पूजा हेगड़े ने कहा,बतौर कलाकार अक्सर उन्हें खास मौकों पर अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। हालांकि, वो हमेशा अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने की कोशिश करती हैं। जब हम बच्चे थे, तो मैं अपनी पॉकेट मनी बचाकर उनके लिए चॉकलेट खरीदती थी, जिसे वह हमेशा मेरे साथ शेयर करता था। वे कुछ बेहतरीन पल थे। उन्होंने कहा कि वह पूरे साल छोटी-छोटी हरकतों के जरिए अपने भाई के लिए आभार प्रकट करती हैं। वह भाई दूज के दिन अपने भाई को और भी ज्यादा प्यार और स्नेह देना सुनिश्चित करती हैं, ताकि वो खास महसूस करें।
पूजा हेगड़े ने कहा, मेरे भाई मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे सबसे बड़ा चीयरलीडर की तरह नजर आते हैं। वो मेरे बुरे समय में सहारा देने वाला सबसे मजबूत कंधा हैं। मैं हर महत्वपूर्ण निर्णय के लिए, फिल्म चुनने से लेकर जीवन की सलाह तक, सचमुच हर चीज के लिए उनसे सलाह लेती हूं।