शादी के 14 दिनों में ही आईं पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के बीच दूरियां, एक्ट्रेस ने लिया पति से अलग होने का फैसला

Thursday, Sep 24, 2020-01:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस पूनम पांडे 10 सितंबर को बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी के बाद सुर्खियों में बनी हुईं हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस पति संग हनीमून के लिए रवाना हुई थीं। लेकिन पूनम पांडे का ये हनीमून खुशियों की बजाए दुखों में बदल गया। पूनम पांडे का कहना है कि गोवा में सैम में उनके साथ मारपीट, शारीरिक शोषण और धमकाने की कोशिश की। एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अब सैम बॉम्बे जमानत पर रिहा हो चुके हैं। अब हाल ही में पूनम पांडे में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर सामने आई हैं।

PunjabKesari


मीडिया से बात करते हुए पूनम पांडे ने बताया कि गोवा हनीमून के दौरान उनके साथ कभी न भूलने वाली हरकत हुई। गोव में सैम और मेरे बीच बहस हुई थी और उसने मुझे मारना शुरू कर दिया। उसने मुझे चांटा मारा और मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं। उसने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा, मेरे बालों को खींचा और मेरा सिर बेड के कोने पर दे मारा। उसने मेरे शरीर पर चाकू मारा, मुझे नीचे गिरा दिया और मेरे साथ मारपीट की। किसी तरह, मैं कमरे से बाहर निकल पाई। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया, जो उसे ले गए। मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस बार मैं उनके साथ कभी दोबारा नहीं जाना चाहती। मुझे नहीं लगता कि ऐसे इंसान के पास वापस जाना समझदारी होगी, जिसमें बिना परिणाम सोचे आपके साथ ऐसी हरकत की। आपको एक जानवर की तरह पीटा है। हमारे रिश्ते को बचाने के लिए, मैंने बहुत कुछ झेला है। मैं एक अपमानजनक रिश्ते की तुलना में अकेले रहना पसंद करती हूं। मैंने यह शादी खत्म करने का फैसला किया है। अब आगे बढ़ने का समय है।'

PunjabKesari


बता दें पूनम पांडे ने 10 सितंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग गुपचुप शादी रचाई थी और अचानक सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था। पूनम ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था अगले सात जन्म तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं, जिस पर सैम ने रिप्लाई किया था बिलकुल मिसेज बॉम्बे।'

 


 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News